रश्मि, नभ-नील-पार,
सतत शत रूप धर,
विश्व-छवि में उतर,
लघु-कर करो चयन!
प्रतनु, शरदिंदु- वर,
पद्म-जल-विंदु पर,
स्वप्न-जागृति सुघर,
दुख-निशि करो शयन
_निराला
भावयति से गुजरने वाले दोस्तों को दिवाली की हार्दिक बधाई !
इस ब्लॉग को बनाने का मकसद सिर्फ इतना है की इससे जुड़ें, और अपनी स्तरीय रचनायें जैसे कविता, कहानी, और साहित्य लेख भेज कर मुझे साहित्य को जन मानस के हृदय पटल तक पहुंचाने में मदद करें, हम आपके आभारी रहेंगे आप अपनी रचनाएँ मेरी आई.डी rkm.13764@gmail.com पर भी भेज सकते हैं.
हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई
जवाब देंहटाएंजब सब हैं हम भाई-भाई
तो फिर काहे करते हैं लड़ाई
दीवाली है सबके लिए खुशिया लाई
आओ सब मिलकर खाए मिठाई
और भेद-भाव की मिटाए खाई
ज्योति पर्व के अवसर पर आप सभी को लोकसंघर्ष परिवार की तरफ हार्दिक शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएं