[हिंदी कविता में विविधता और सर्जनात्मकता की बहुलता में एक अनूठी और आदिम भावबोध की कविताओं का स्त्रीवाची स्वर विश्वासी एक्का की कविताओं में दीखता है।प्रकृति का सरल सौंदर्य, प्रकृति के साथ सह-अनुभति , और सादा जीवन का सादगी पूरित दुःख और सुख को सीधी भाषा में कहने का सधे ढंग से अभिव्यक्त करने की विश्वासी क्षमता ने मध्यवर्गीय शहरी चेतना सम्पन्न कविताओं के दौर में अलग और विशिष्ट बनाता है। भावयति में उनकी कविताएँ पहली बार लगा रहे हैं।]
इस ब्लॉग को बनाने का मकसद सिर्फ इतना है की इससे जुड़ें, और अपनी स्तरीय रचनायें जैसे कविता, कहानी, और साहित्य लेख भेज कर मुझे साहित्य को जन मानस के हृदय पटल तक पहुंचाने में मदद करें, हम आपके आभारी रहेंगे आप अपनी रचनाएँ मेरी आई.डी rkm.13764@gmail.com पर भी भेज सकते हैं.